गोपालगंज के बरौली में जमीनी बटवारे को लेकर दो गुटों में खुनी रंजिस
गोपालगंज के बरौली प्रखंड के सुरवाल गांव में कुछ स्थानिय लोग ने जमीनी बटवारे को लेकर आपस में भीड़ गये। विबाद इतना बढ़ गया की एक गुट ने दूसरे गुट पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में राजेंदर साह, ओमप्रकाश साह लहूलुहान हो गये । ये देख कुछ ही पलों में दोनों गुटों के बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया। मारपीट के बाद घायल को इलाज के लिये पीएचसी बरौली लाया गया।। जहा चिकत्सको न हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घायलो में गनेस साह व दुसरे पक्ष से धर्मनाथ साह, प्रभुनाथ साह, जगरनाथ साह, संदीप कुमार है। पुलिस मामले की जाँच कर करवॉइ में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी का भी गिरफ्तारी नहीं हुवा है।