गोपालगंज

गोपालगंज: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रखंडों लगा स्वास्थ्य मेला, आमजनों को मिली कई सुविधाएं

गोपालगंज जिला के माझा प्रखंड की पैठन पट्टी पंचायत के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर अमेठी काला में अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर स्वास्थ्य विभाग गोपालगंज द्वारा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया। इस स्वास्थ्य मेला में प्रवेश करने पर सामने”मे आई हेल्प यू” काउंटर बना हुआ है। स्वास्थ्य मेला में आने वाले व्यक्ति पूछ – ताछ कर सकते हैं। स्वास्थ्य जांच करवाने से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है। मेले में आयुष्मान भारत काउंटर बनाया गया है जिस के अंतर्गत आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य आई डी कार्ड काउंटर पर स्वस्थ पहचान पत्र बनाया जा रहा है। कोविड-19 जांच केंद्र के अंतर्गत आरटी पीसीआर/ एंटीजन जांच किया जा रहा है।

कोविड टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध: कोविड-19 टीका करण केंद्र भी बनाया गया है।जिसके अंतर्गत वैक्सीनेशन किया जा रहा है। ओपीडी के तीन अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं जिसके अंतर्गत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हैं जो रोगों की जांच करते हैं। स्वास्थ्य मेले में दांत जांच केंद्र भी बनाए गए हैं। जिसके अंतर्गत अपने दांतो की जांच कराई जा सकती है। नेत्र जांच काउंटर बनाए गए हैं। जिसके अंतर्गत मोतियाबिंद का जांच कराया जा सकता है। स्वास्थ्य मेला में गैर संचारी रोग काउंटर भी बनाया गया है।

परिवार नियोजन की मिल रही जानकारी: परिवार कल्याण परामर्श केंद्र भी बनाए गए हैं। जिसके अंतर्गत स्वस्थ मेला में आने वाले योग्य व्यक्ति परिवार नियोजन के संबंध में परामर्श ले सकते हैं। स्वास्थ्य मेला के अंतर्गत पैथोलॉजी जांच केंद्र भी बनाए गए हैं। जिसके अंतर्गत एचआईवी, बीएसआर, प्रेगनेंसी, कालाजार, मलेरिया, आर आई ई, एवं यूरिन जांच किया जाता है। यक्षमा जांच केंद्र बनाए गए हैं जिसके अंतर्गत टीबी का जांच किया जाता है। स्वस्थ मेला में एएनसी जांच केंद्र भी बनाए गए हैं।दवा वितरण के लिए अलग काउंटर बनाया गया है और दवा वितरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेला में आने वाले व्यक्तियों को निशुल्क जांच किया जा रहा है एवं निशुल्क दवा भी दिया जा रहा है।बिहार स्वास्थ्य विभाग का यह एक सराहनीय पहल है जिसके अंतर्गत आम व्यक्ति अपने स्वास्थ्य का जांच करवा करगंभीर बीमारी से बच सकते हैं और स्वस्थ जिंदगी जी सकते हैं।

स्वास्थ्य मेला में डी पी सी जयंत चौहान, नीरज कुमार, डॉ. खुर्शीद जमाल, डी एचएम सिद्धार्थ कुमार, बीसी एम सुनील कुमार,पठान पट्टी पंचायत के मुखिया नियाज अहमद इसके अलावा भी इस स्वस्थ मेला में अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!