गोपालगंज

गोपालगंज: पैक्स प्रत्याशी हत्याकांड मामले में एक नामजद आरोपी समेत तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के अफजल मोड़ के समीप ताबड़तोड़ फायरिंग कर पैक्स प्रत्याशी संतोष राय की हत्या मामले में उनके पत्नी द्वारा भाजपा नेता कृष्णा शाही हत्याकांड मामले के आरोपित आदित्य राय और दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज के मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह फुलवरिया थाना क्षेत्र के कंधवरिया मांझा गांव निवासी संतोष राय अपने पत्नी प्रियंका राय का इलाज मीरगंज में कराने के लिए बाईक पर सवार जा रहे थे। इसी दौरान वह कुछ कागज फोटो कॉपी कराने के लिए मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के अफजाल मोड़ पर रुके हुए थे। इसी दौरान काले रंग के अपाची बाइक से आए हमलावरों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर संतोष राय को गोली मार दिया गया। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में भर्ती कराया गया। जहां उनकी इलाज के क्रम में मौत हो गई। मामले को लेकर मृतक संतोष राय की पत्नी प्रियंका राय के द्वारा फुलवरिया थाना क्षेत्र के कंधवरिया मांझा गांव निवासी आदित्य राय और दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

बता दे कि नामजद आरोपी आदित्य राय भाजपा नेता कृष्णा शाही हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। कृष्णा शाही हत्याकांड मामले में पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी करने के बाद आरोपी द्वारा अपना गुनाह भी कबूल किया गया था। मामले में जेल जाने के बाद अभी न्यायालय से जमानत पर चल रहा है। जमानत के बाद वह शराब के धंधे में भी पूरी तरीके से सक्रिय हो गया था। लगभग दो माह पहले मृतक संतोष राय और हत्यारोपी आदित्य राय शराब धंधेबाजी मामले में आबकारी विभाग द्वारा जेल भेजा जा चुका है। सूत्र बताते हैं कि मामले को लेकर दोनों लोगों में अंदरुनी रूप से विवाद चल रहा था और इसी दौरान अफजल मोड़ के पास संतोष राय की हत्या कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!