गोपालगंज में रिटायर मिलिट्री के हवलदार को अनियंत्रित बस ने कुचला, इलाज के दौरान हुई मौत
गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज लाइन बाजार मुख्य पथ पर सबेया हवाई अड्डा के सामने एक अनियंत्रित बस ने स्कूटी से जा रहे मिलिट्री से रिटायर हवलदार को कुचल दिया। जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों द्वारा हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी इलाज के क्रम में मौत हो गई। 80 वर्षिय मृत हवलदार नवी रजा खां उचकागांव थाने के भुवला गांव के रहने वाले थे। वह मिलिट्री के असम बटालियन में हवलदार के पद से अवकाश प्राप्त थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह रिटायर हवलदार नवी रजा खां स्कूटी पर सवार होकर घर से जीन बाजार किसी काम को लेकर आए थे। इसी बीच वह जीन बाजार से सबेया गांव में रहने वाले एक मित्र से मिलने के लिए निकल गए। सबेया में वह अपने मित्र से मिलने के बाद गांव के लिए लौटे। इसी बीच मीरगंज- लाइन बाजार मुख्य मार्ग पर सबेया हवाई अड्डा के समीप पीछे से एक अनियंत्रित बस चालक ने इनके स्कूटी में ठोकर मार दिया। स्कूटी में अनियंत्रित बस से ठोकर लगने के कारण वह अचानक बस के आगे गिर पड़े। इसी दौरान बस कुचलते हुए आगे निकल गई। घटना के बाद चालक व खलासी बस छोड़कर मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने रिटायर हवलदार को हथुआ के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इधर, पुलिस ने बस को जब्त कर थाने लेकर चली गई। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात चालक व खलासी पर एफआईआर के लिए लिखित आवेदन मिला है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।