गोपालगंज शहर में शॉर्ट-सर्किट से दो दुकानों में लगी आग, मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जलकर राख
गोपालगंज शहर के चुना गली स्थित सिंहासिनी ट्रेडर्स समेत दो दुकानों में मंगलवार की सुबह शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जलकर नुकसान हो गया। पीड़ित दुकानदार ओमप्रकाश चौरसिया ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।
वहीं इस अग्नि कांड में दुकान में रखे करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति जलकर नुकसान हो गयी। हादसे की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पीड़ित दुकानदार का कहना है कि सुबह में अचानक बिजली के शॉर्ट-सर्किट से दुकान में आग लगी। आसपास के लोगों की सूचना पर दुकान पर पहुंचा, तबतक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।