गोपालगंज: सदर प्रखंड व सिधवलिया प्रखंड में बीते 29 नवंबर को हुई वोटिंग की मतगणना होगी कल
गोपालगंज: पंचायत आम निर्वाचन 2021 के नौवें चरण में जिले के सदर प्रखंड व सिधवलिया प्रखंड में बीते 29 नवंबर को हुई वोटिंग की मतगणना बुधवार को शुरू होगी। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी काफी तेज कर दी गयी है।
थावे स्थित डायट में बनाए गए वज्रगृह सह मतगणना केन्द्र में प्रेक्षक की निगरानी व निर्वाची पदाधिकारी की देखरेख में मतों की गिनती होगी। 29 नवंबर को ही मतदान के दिन सभी बूथों से ईवीएम व मतपेटिकाओं को वज्रगृह सह मतगणना केन्द्र में पहुंचा दिया गया था। वज्रगृह की सुरक्षा में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। अब 1 दिसम्बर की सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी। जिसमें सदर प्रखंड की 16 पंचायतों के 1370 और सिधवलिया प्रखंड की 13 पंचायतों के 1688 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।
मतगणना को लेकर कर्मियों व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। मतगणना केन्द्र व उसके आसपास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गयी है। डीएम व एसपी सहित जिले के अन्य पदाधिकारी भी मतगणना केन्द्र पर मौजूद रहेंगे।