गोपालगंज में टाईल्स लदे ट्रक पलटने से 6 बच्चियों की दबाकर हुई मौत, इलाके में पसरा मातम
गोपालगंज में ट्रक ट्रॉली पलटने से 6 बच्चियों की दबाकर जहा मौत हो गई है। वही इस घटना के बाद पुरे इलाके में अफरा तफरी मच गया। घटना बरौली थाना के सरेय नरेन्द्र गाव की है। सभी बच्चियों का शव बाहर निकाला जा चुका है। सभी मृत बच्चीयाँ एक ही खानदान के महा दलित परिवार से है।
बताया जाता है कि 22 चक्के का बड़ा ट्रक पर टायल्स लदा हुआ था। ट्रक गांव में जा रहा था। इसी दौरान नई सड़क पर ओवर लोड ट्रक होने की वजह से ट्रक मिट्टी में धंस गई। जिससे ट्रक ट्रॉली पलट गया और पास में मवेशी चरा रहे छह बच्चियां काजल कुमारी उम्र १३ वर्ष, प्रीति कुमारी 12 वर्ष, लाली कुमारी 6 वर्ष, पूनम कुमारी उम्र 11 वर्ष और सरल कुमारी उम्र 10 वर्ष की मौत हो गयी। यह हादसा बच्चियों के ऊपर टाइल्स के गिरने की वजह से हुआ।
इस घटना के बाद मौके पर पहुचे एसपी, डीएम और बीडीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पहुंची कर जेसीबी से रेस्क्यू ऑपरेशन कर 6 बच्चों को शव निकाला गया।
शम्मा आलम के मुताबिक टायल्स से लदा ट्रक जयपुर से आ रहा था। सरेया नरेंद्र गाव के समीप यह ट्रक पलट गया। जिससे 6 बच्चियों की मौत हो गयी। वही इस घटना स्थल पर पहुंचे डीएम अरशद अजीज ने इसकी मुयायना कर सभी मृतक बच्चियों के परिजनों को 4 लाख मुआवजा राशी देने की बात कही है।
वहीं बरौली पुलिस ने सभी बच्चीयो का शव पॉटमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है।