गोपालगंज: करमैनी रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की हुई दर्दनाक मौत
गोपालगंज: थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर सिपाया और जलालपुर रेलवे स्टेशन के बीच करमैनी ढाला के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। शव क्षत-विक्षत हो जाने के चलते स्वजनों के आवेदन के बाद शव उन्हें अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए गए। युवक की ट्रेन से कटने की घटना दुर्घटना है या आत्महत्या इसको लेकर दिनभर बाजार में चर्चा चलती रही।
बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट गांव के निवासी मथुरा सोनी का पुत्र लक्ष्मण सोनी बाजार में ठेले पर खाने पीने का सामान बेच कर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था। शनिवार की सुबह सिपाया और जलालपुर रेलवे स्टेशन के बीच करमैनी रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटा उसका क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ मिला। जिसकी जानकारी लोगों ने मृतक के परिजनों को दी। इस दौरान जानकारी लगने के बाद कुचायकोट पुलिस और रेलवे पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। ट्रेन की चपेट में आने से मृतक का शव क्षत-विक्षत हो गया था। ऐसे में मृतक के स्वजनों के आवेदन पर रेलवे पुलिस ने मृतक का क्षत-विक्षत शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। मृतक की मौत दुर्घटना थी या खुदकुशी इसको लेकर बाजार में दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।