गोपालगंज में इंडियन लाफिंग बुद्धा ने एक निजी स्कूल में लाफिंग मेडिटेशन का किया आयोजन
गोपालगंज में शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के बसडीला खास स्थिति एक निजी स्कूल में लाफिंग मेडिटेशन का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने खूब ठहाके लगाए। इंडियन लाफिंग बुद्धा के नाम से प्रसिद्ध नागेश्वर दास के द्वारा विद्यालय के बच्चों को हमेशा हंसने का मंत्र दिया गया। इस अवसर पर नागेश्वर दास का विद्यालय के सभी बच्चों और शिक्षक शिक्षिकाओं ने ठहाके और तालियों से स्वागत किया।
लाफिंग बुद्धा के हंसी का मंत्र जानकर बच्चे एवं शिक्षक हंसते हंसते लोटपोट हो गए। आगे उन्होंने बच्चों को बताया कि हंसते रहने से मन विचार और दिमाग स्वस्थ रहता है। हंसने से तनाव, शुगर तो दूर होता ही है और इंसान की खूबसूरती भी बढ़ जाती है। प्रतिदिन जोर जोर से हंसना एक संपूर्ण योग है इसमें आदमी के बढ़ते वजन, डायबटीज, आदि बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है और यादास्त शक्ति मजबूत हो जाती है।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक जितेंद्र प्रसाद, प्राचार्य पिंकी कुमारी, शिक्षक सुशील कुमार, जेपी सिंह, नदीम, एजाज अहमद, शकील अहमद, श्वेता श्रीवास्त, शिवाली कुमारी, नाजिया प्रवीन, रक्षा श्रीवास्तव, देव शंकर सिंह, आर पांडे आदि मौजूद थे।