गोपालगंज मे सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत, अक्रोशीत ग्रामीणो ने जमकर किया हंगामा
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी कोठी स्थित अल्लेपुर गांव के समीप एसएस 90 पर एक अधेड़ की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है। मृतक 50 वर्षीय राजकुमार राय इसी थाने के लखनपुर गांव निवासी थानेदार राय का बेटा बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मृतक सिधवलिया पोस्ट ऑफिस में पिउन का काम करता था। ड्यूटी से वापस होने के बाद वह पैदल अपने घर को जा रहा था। तभी एक अनियंत्रित टैंकर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। दुर्घटना की खबर पाकर बैकुंठपुर पुलिस थानाध्यक्ष अमितेश कुमार के नेतृत्व में दल बल के साथ वहां पहुंची है। टैंकर के ड्राइवर को ग्रामीणों के द्वारा पिटाई की गई है। मौके पर पहुची पुलिस ने डॉइवर व टेंकर को अपने कब्ज़े मे लेते हुए जांच मे जुट गयी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देखते देखते ग्रामीणों की बडी भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया। बीडीओ अरबिंद कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष ने अक्रोशीत लोगों उचित कारवाई का अश्वशन देते हुए समझा बुझाकर शांत कराया।