गोपालगंज के बैकुंठपुर में सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 1 लाख 25 हजार रुपये की लूट
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 1 लाख 25 हजार रुपये लूट लिया। वही लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारने की कोशिश की लेकिन तब तक अपराधियों के पिस्टल से मैग्जीन गिर जाने के कारण पिस्टल के बट से सिर पर हमला कर सीएसपी संचालक को जख़्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए।
घटना के बारे में बताया जाता है कि मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी विक्रमा राय के पुत्र मनोज कुमार राय बैकुंठपुर प्रखंड के गरौली-मठिया बाजार में स्टेट बैंक आफ इंडिया का सीएसपी चलाते हैं। सोमवार को सीएसपी संचालक मनोज कुमार राय दिघवा दुबौली स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा से 1 लाख 25 हजार रुपये बैंक से निकालने के बाद अपने सेंटर बांस घाट मसूरिया जा रहे थे तभी बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर रोड पर एक बाइक पर दो की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने हथियार दिखा कर पैसे से भरा बैग लूट लिए। इस दौरान सीएसपी संचालक ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उस पर फायरिंग करने की कोशिश किया लेकिन तबतक उसका मैगजीन गिर गया जिसके बाद अपराधियों ने पिस्टल के बट से सीएसपी संचालक के सिर पर हमला कर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया। वही शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने जख्मी सीएसपी संचालक को इलाज के लिए बैकुंठपुर सीएचसी में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ संजीव कुमार व थानाध्यक्ष धनंजय कुमार मौके पर पहुंच कर घटना की जांच करने लगे। साथ ही वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।