गोपालगंज के उचकागांव में संचालित बिजली का खंभा गिरा, आधा दर्जन लोग दबने से बाल-बाल बचे
गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड के डुमरिया गांव में बिजली संचालित एक बिजली के खंभे के गिर जाने से आधा दर्जन लोग दबने से बाल-बाल बच गए। घटना के समय तार में बिजली दौड रही थी। खंभे के टूट कर गिरने के दौरान बिजली का तार गांव के कुछ युवकों के शरीर पर गिर पडा। परंतु कवर्ड तार होने के कारण गांव में बिजली से एक बड़ी घटना होने से भी बाल-बाल बच गए। घटना आज शुक्रवार के देर शाम की है।
बिजली के पोल के जहां एक तरफ टूट कर गांव के मुख्य पथ पर गिर जाने से गांव में आवागमन बाधित हो गया है। वहीं दूसरी तरफ पोल के टूट कर गिरने से कॉल में लटका तार एक ग्रामीण के छत पर अटका हुआ है। मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा एक विडियो वायरल किया गया है। जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा बिजली का एक पोल लगाने के नाम पर पच्चीस सौ रूपए की वसूली की गई है। जबकि बिजली के कवर्ड तार को लापरवाही पूर्वक पुराने नंगे तार से मात्र जमीन से एक मीटर ऊंचाई पर जोड़कर बिजली चालू कर दिया गया है। जिससे कभी भी किसी बच्चे के बिजली के चपेट में आने से एक बड़ी घटना हो सकती है। इस दौरान ग्रामीण दोषी बिजली कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे।