गोपालगंज में नवोदय विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं में गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने दिया धरना प्रदर्शन
गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड के बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों द्वारा एकजुट होकर मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं में विद्यालय प्रबंधन द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए शनिवार की सुबह एकेडमिक बिल्डिंग के गेट पर धरने पर बैठ गए। जिसके बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया। इस दौरान धरने पर बैठे छात्र दिन के बारह बजे तक डीएम को विद्यालय में बुलाने की मांग पर अडे रहे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ रामबचन राम, थानाध्यक्ष किरण शंकर द्वारा विद्यालय के प्राचार्य एसडब्ल्यू हैदर के उपस्थिति में धरना दे रहे छात्रों से बात करने की कोशिश करते हुए छात्रों को मनाने की कोशिश की। परंतु छात्र पदाधिकारियों से बात करने को तैयार नहीं हुए और केवल डीएम को विद्यालय में बुलाने के की मांग पर अड़े रहे। सुबह से धरने पर बैठे छात्रों द्वारा दोपहर 12:00 बजे तक नाश्ता और भोजन भी नहीं किया गया था। जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमन के द्वारा एकांत में छात्रों की समस्याएं सुनी। जिसमें छात्रों द्वारा विद्यालय प्रबंधन द्वारा बिजली कटौती करने, छात्रावास में जगह-जगह नंगे तार की वायरिंग, छात्रवास के शौचालय की प्रतिदिन सफाई नहीं करने, छात्रों के अनुसार भोजनालय के मीनू में परिवर्तन नहीं करने, विद्यालय में कुछ कुछ विषयों के शिक्षक उपलब्ध नहीं होने सहित कई मामलों में एसडीओ अनिल कुमार रमन से शिकायत की।
इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य एसडब्ल्यू हैदर ने कहा कि विद्यालय में छात्रों के बेहतर भविष्य को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा 9 सूत्री नियम तैयार किए गए हैं। जिसमें विद्यालय के छात्रों को बिना अनुमति विद्यालय बाहर नहीं जाने, विद्यालय में मोबाइल नहीं रखने आदि बातें सम्मिलित है। परंतु कुछ छात्र विद्यालय प्रबंधन पर बेवजह दबाव बनाने को लेकर जूनियर छात्रों को प्रभाव में लेकर धरना किया जा रहा था। इसके बावजूद भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों के धरने को अन्यथा में नहीं लिया जाएगा। विद्यालय और छात्र हित में जो उचित समस्याएं होंगी उसका निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।