गोपालगंज

गोपालगंज में चैम्बर ऑफ कॉमर्स और एनडीआरएफ ने संयुक्त रूप से चलाया पौधारोपण अभियान

गोपालगंज: जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स और एनडीआरएफ ने भितभेरवां प्राथमिक विद्यालय के पीछे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव कुमार पिंकी, 9 बटालियन एनडीआरएफ के कंमाडर दीपक कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सदस्यों ने उन्होंने वृक्षों को सुरक्षा का भी संकल्प लिया।

इस अवसर पर  चेंबर ऑफ कॉमर्स के वरीय सदस्य परमात्मा सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी सदस्य सतत प्रयासरत हैं। किंतु उद्देश्य तभी पूरा होगा जबकि यहां के नागरिक इसमें अभिरुचि दिखएंगे। चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने आश्वस्त किया कि इस पुनीत कार्य में जो भी कार्य उन्हें सौंपा जाएगा, चेंबर ऑफ कॉमर्स उसे पूरा करेगा।  कंमाडर दीपक ने संबोधित करते हुए कहा कि पौधा लगाने के बाद पौधों की नियमित सिंचाई करना और देखभाल करना बहुत जरूरी है। पौधों की देखभाल तब तक करनी चाहिए ,जब तक वह पूर्ण वृक्ष का रूप धारण न कर ले।  चेम्बर ऑफ कॉमर्स राजीव सिंह ने कहा कि अगर हम वृक्षों को नष्ट करते रहे तो एक समय ऐसा आएगा कि हमे जीवन के लिए ऑक्सीजन भी नही मिल पाएगा।

इस अवसर पर जदयू के पूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के परमात्मा सिंह, संजीव कुमार पिंकी, योगेन्द्र प्रसाद, प्रदीप श्रीवास्तव, सचिव अमित रुंगटा, प्रवक्ता राजीव सिंह, मनिष कुमार, मिंकू सिंह, चितरंजन प्रसाद, एनडीआरएफ के जवान अशोक कुमार, मृत्यंजय सिंह, बपन घोष, माधवेन्द्र प्रसाद, कोमल कुमार विनीत दूबे, रंजीत सिंह, धंनजय आदि फलदार पेड़ लगाकर अभियान को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!