गोपालगंज: कर्ज का रुपया मांगने पर पति-पत्नी की पिटाई, ग्रामीणों ने आरोपियों को पिट देशी पिस्टल छीना
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के साथी गांव में कुछ लोगों द्वारा गांव के एक युवक को विवाह में खर्च करने के नाम पर पूर्व में दिया गया उधार रुपया की मांग करने पर दबंगों द्वारा जानलेवा हमला कर पति पत्नी को जख्मी कर दिया गया है। इस दौरान भय फैलाने के लिए दबंगों द्वारा देसी कट्टा से फायरिंग करने की भी बात सामने आई है। सूचना मिलने पर मौके पहुंचे थानाध्यक्ष किरण शंकर को ग्रामीणों द्वारा दबंगों से छिना गया एक देसी कट्टा भी सौपा गया है।
बताया जा रहा है कि साथी गांव के 52 वर्षीय राम प्रवेश सिंह टैंपू चलाने का काम करते हैं। उनसे गांव के राजू यादव द्वारा लगभग 20 माह पहले विवाह में खर्च के नाम पर पचास हजार रुपया नगद उधार लिया गया था। राजू यादव का विवाह होने के बाद रामप्रवेश सिंह बार बार राजू यादव से शादी में दिया हुआ पचास हजार रुपया वापस मांग रहे थे। जिसे राजू यादव रुपया देने में बार-बार टालमटोल कर रहे थे। शनिवार की सुबह रामप्रवेश सिंह की पत्नी लालमनी देवी राजू यादव के दरवाजे पर दिया हुआ उधार का रुपया मांगने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान दबंगों द्वारा लालमनी देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। इस दौरान बीच-बचाव में आए उनके पति रामप्रवेश सिंह की भी जमकर पिटाई की गई। दबंगों द्वारा रामप्रवेश सिंह का टैंपू को तोडफोड कर छतिग्रस्त कर दिया गया है। आरोपियों द्वारा भाय फैलाने के लिए देसी कट्टा लहराया गया है और फायरिंग करने की बात सामने आ रही है। जिसे ग्रामीणों द्वारा छीन कर पुलिस को सौंप दिया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष किरण शंकर द्वारा दोनों जख्मी पति पत्नी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में घायलों के बयान पर पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है।