गोपालगंज: वाहन जांच के दौरान 432 पीस टेट्रा पैक शराब के साथ चालक गिरफ्तार, कार भी जब्त
गोपालगंज: कुचायकोट के बलथरी चेक पोस्ट स्थित उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह एक कार से 9 काटुन अंग्रेजी शराब जब्त की। इस कार्रवाई के दौरान उत्पाद विभाग ने एक कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। वही उत्पाद पुलिस ने चालक से पूछताछ के बाद प्राथमिक कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के तरफ से बिहार में शराब की एक खेप लाई जानी है । जिसके बाद उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर विशंभरपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के पास वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक कार को रोककर उत्पाद विभाग की टीम ने जब कार की सघन तलाशी ली तो कार से 9 काटुन में छुपाकर रखा 432 पीस अंग्रेजी टेट्रा पैक शराब जब्त की गई। जिसके बाद उत्पाद टीम ने कार चालक को गिरफ्तार करते हुए कार को जब्त कर लिया। गिरफ्तार किया गया कार चालक सिवान जिले के नवीगंज थाना अंतर्गत बालाकोठी गांव निवासी रोहित कुमार सिंह बताया जाता है। उत्पाद टीम ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार चालक के खिलाफ प्राथमिकी कर उसे आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया।