गोपालगंज के बैकुंठपुर पुलिस ने रहस्मय ढंग से गायब पांचवी कक्षा के छात्र को शकुशल किया बरामद
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाने के दिघवा दुबौली स्थित विवेकानन्द पब्लिक स्कूल निजी विद्यालय में पढ़ने आए पांचवी कक्षा के छात्र की अपहरण की अफवाह ने पुलिस की नींद उड़ा दी। छात्र बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बन्कटी गांव का पीयूष कुमार है जो मंटू सिंह का दस वर्षीय पुत्र है। जो मंगलवार की सुबह घर से स्कूल के लिए निकला लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। उसके बाद अचानक उसके रहस्मय ढंग से गायब होने तथा अपहरण की चर्चा धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में फैल गई। इसकी जानकारी प्राप्त होते पुलिस सकते में आ गई। बैकुंठपुर और महम्मदपुर थानों की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। इस बीच दोनों थाने की पुलिस ने छात्र को ब्रजकिशोर हाल्ट के समीप से सकुशल बरामद कर लिया।
थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो ने बताया कि पूछताछ के दौरान पीयूष कुमार ने पुलिस को बताया कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोजपुरवा गांव में उसके नाना का घर है। जहां वह रहकर पढ़ाई करना चाहता है। छात्र ने अपहरण की बात को गलत साबित किया। लेकिन स्कूल जा रहा पियूष आखिर कैसे ब्रजकिशोर हाल्ट तक पहुंचा। यह पहेली बना हुआ है। छात्र के पैर में जूता नहीं था और शर्ट भी फटा था। हालांकि महम्मदपुर और बैकुंठपुर पुलिस की संजीदगी का नतीजा पीयूष कुमार को सकुशल बरामद कर लिया है। बैकुंठपुर थानाध्यक्ष उसे महम्मदपुर थाने से बैकुंठपुर थाना ले आए। जहां पूछताछ व आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
बतादें कि स्कूली छात्र के अगवा होने की अफवाह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका था। नतीजतन पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाई और महम्मदपुर थाने के सहयोग से छात्र को सकुशल बरामद कर उसके परिवार वालों को सौंप दिया। चर्चा यह भी थी कि एक अन्य स्कूल से भी छात्र गायब हुआ है। हालांकि जांच के दौरान मामला गलत पाया गया। मंगलवार को पूरे दिन बैकुंठपुर में हाई वॉल्टेज ड्रामा चर्चा का विषय बना रहा।
(आवाज़ टाइम्स के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)