गोपालगंज

गोपालगंज: मोबाइल दूकान का दरवाजा तोड़ लाखो के सामान पर किया हाथ साफ़, हुए गिरफ्तार

गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के असंदापुर बाजार के मुख्य चौराहे पर स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान के लकड़ी का फाटक तोड़कर चोरों द्वारा उसमें रखे लगभग दो लाख रुपए मूल्य के सामान की चोरी कर ली गई। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार के द्वारा घटना के 48 घंटे के अंदर पुलिस बल के सहयोग से चोरी की एक बाइक, दुकान से चोरी किए गए दो मोबाइल और एक सीलिंग फैन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस तीन अन्य चोरों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

बताया जा रहा है कि असंदापुर गांव निवासी सोनू पडित असंदापुर बाजार के मुख्य चौराहे पर मोबाइल रिपेयरिंग का दुकान चलाते हैं। साथ ही उसी दुकान में उनके द्वारा मोबाइल के पार्ट्स पुर्जे और नए मोबाइल बेचने और लैपटॉप के माध्यम से लोगों के मोबाइल में गाने और फिल्म डाउनलोड करने का काम किया जाता है। लॉक डाउन के दौरान प्रशासन के आदेश के बाद दुकानदार द्वारा अपने दुकान में ताला लगा दिया गया था। इसी दौरान रविवार की देर रात चोरों द्वारा उनके दुकान के लकड़ी का फाटक तोड़कर दुकान में रखे गए दो लैपटॉप, बीस हजार रुपए नगद, 4 एंड्राइड मोबाइल, लगभग 30 मोबाइल चार्जर, नोकिआ का चार सादा सेट, चार सैमसंग का मोबाइल सेट, तीन चाइनीज नया मोबाइल सहित लगभग दो लाख रुपए मूल्य के सामान की चोरी कर लिया गया। दुकानदार द्वारा सोमवार की सुबह दुकान का टूटे फाटक को देखकर मामले की जानकारी हुई। दुकान के बाहर चोरों की पूरी हरकत मोबाइल दुकान के सामने के कपड़ा दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त करने के बाद छापेमारी के दौरान दो चोरों को चोरी की एक बाइक, चोरी किए गए एक सीलिंग फैन और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि 3 चोर अभी भी फरार बताए जा रहे है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान सहारनपुर जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी अशोक कुमार के बेटे सूरज कुमार और हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ गांव के मुन्ना मिश्रा के बेटे साहिल मिश्रा के रूप में किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों चोरों से पूछताछ के आधार पर फरार चल रहे चोरों की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के नरईनीया गांव के अलगू शर्मा के बेटे मुकुल शर्मा, हथुआ थाना क्षेत्र के रतनचक गांव के शिवबचन चौहान के बेटे राहुल चौहान, अजयनंद उपाध्याय के बेटे मोहित चंद्र उपाध्याय के रूप में किया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों गिरफ्तार चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस फरार चल रहे तीन चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!