गोपालगंज

गोपालगंज: भारत बंद के समर्थन में राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, बंद का नहीं दिखा कोई असर

गोपालगंज: किसान विरोधी कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर विभिन्न किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद के समर्थन में आज राजद कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर गए। राजद कार्यकर्ताओं ने जादोपुर चौक के समीप एनएच-27 को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व हथुआ विधायक व जिला अध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाहा राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुटटो व किसान सेल के अध्यक्ष अरुण सिंह ने किया।

इस अवसर पर बोलते हुए राजेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कृषि कानून के माध्यम से कॉरपोरेट जगत को फायदा पहुँचा रही है। कृषि कानून कही से भी किसान के हित मे नही है। उन्होंने कहा कि कृषि क़ानून वापस होने तक राजद का आंदोलन सड़क से सदन तक जारी रहेगा।

वहीं किसान आंदोलन को लेकर भारत बंद का गोपालगंज में कोई भी असर देखने को नहीं मिला। यहां सुबह से ही सामान्य दिनों की तरह दुकानें खुली हुई थी और सड़कों पर चहल-पहल था। लोग रोजमर्रा के काम में लगे हुए थे। गोपालगंज शहर से लेकर प्रखंडो में भी दुकाने खुली रही और सड़कों पर दिनभर परिचालन चलता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!