गोपालगंज पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, चोरी की चार बाइक बरामद
गोपालगंज: नगर थाना की पुलिस ने पिछले हफ्ते गोपालगंज न्यायालय परिसर से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और उससे पूछताछ करने पर पुलिस ने दो और आरोपियों को उसकी निशानदेही पर गिरफ्तार किया। वहीं आरोपियों के पास से कुल चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी गन्ने के खेत में और झोपड़ी में छुपा कर चोरी की मोटरसाइकिल रखे हुए थे। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। कुल तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हीरासत में भेज दिया और चोरी की चार मोटरसाइकिल तथा डुप्लीकेट मोटरसाइकिल की चाबी पुलिस में बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी बबलू कुमार माझा क्षेत्र के धामापाकर निवासी वीरेश यादव का पुत्र है। सबसे पहले इसी की गिरफ्तारी गोपालगंज कोर्ट परिसर से की गई थी। और इसके निशानदेही पर ताहिर अली जो जादवपुर के बाबू बिशनपुर का रहने वाला है तथा दूधनाथ यादव नगर थाना के एकडेरवा का निवासी है। फिलहाल सभी आरोपी जेल भेज दिए गए और मोटरसाइकिल के स्वामियों की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है।