ग्रामीण बैंक वृंदावन शाखा के प्रबंधक का शहर से अपहरण
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक वृंदावन शाखा के प्रबंधक कृष्ण कुमार का अपराधियों ने शनिवार को अपहरण कर लिया। प्रबंधक गांव से ड्यूटी करने वृंदावन शाखा में आते-जाते थे। शनिवार को वह बैंक का कार्य निबटा कर घर के लिए रवाना हुए. लेकिन रविवार की सुबह तक घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने बैंक के कैशियर मनोज कुमार से पूछताछ की। कैशियर ने बताया कि उनके पुत्र आशुतोष कुमार द्वारा तरियानी थाने में आवेदन दिया गया है।
वहीं उनका भतीजे अखिलेश गुप्ता ने अपहरण की आशंका जताते हुए कहा कि घर के लिए चलने से पहले उन्होंने मोबाइल पर सूचना दी थी। मोबाइल पर संपर्क साधा गया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ है। एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने बताया कि घटनास्थल का सत्यापन किया जा रहा है।
शिवहर के एसपी स्वापनाजी मेश्राम ने बताया कि एसडीपीओ द्वारा मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल तरियानी थाने के मुसहरी व पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाने के सेमराहां के बीच सरेह बताया जा रहा है। बताया जाता है कि अपराधियों के साथ उनकी हाथापाई भी हुई।