गोपालगंज में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 45 वर्षीय किसान की मौत, गांव में मचा कोहराम
गोपालगंज में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 45 वर्षीय किसान की जहा मौके पर ही मौत हो गयी. वही इस घटना के बाद गांव के कोहराम मच गया. घटना बरौली के बतरदे गाँव की है. घटना की वजह बिजली विभाग के कर्मिओ की लापरवाही सामने आई है. यहाँ ग्रामीणों टूटे हुए हाई टेंशन तार को बार बार फोन कर हटाने की मांग की थी. लेकिन समय पर तार नहीं हटाये जाने की वजह से यह हादसा हुआ है.
मृतक किसान का नाम रमेश प्रसाद सिंह है. वह बरौली के बतरदे गाँव के रहने वाले था.
बताया जाता है वे रमेश प्रसाद आज खेत में काम करने के बाद अपने घर वापस लौटे थे. घर से बाहर बोरिंग के पास नहाने के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. मृतक के भतीजे सचिन कुमार ने बताया की उनके चाचा काम करने के बाद नहाने के लिए बोरिंग के पास जा रहे थे. इसी दौरान वे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए. तार यहाँ टूटकर गिरा हुआ था. जिसको लेकर ग्रामीण बार बार बिजली विभाग को सुचना दे रहे थे. लेकिन समय रहते तार को नहीं हटाया गया और यह हादसा हो गया. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है.