गोपालगंज के बसडीला में पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत, गांव में छाया मातम
गोपालगंज शहर के बसडीला गांव में शुक्रवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के डूब मरने की दर्दनाक हादसे से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बताया जाता है की शहर के बसडीला गांव निवासी दिलदार मियां का पुत्र समीर आंगन में चापाकल के पानी जमा करने के लिए बनाए गए गड्ढे के समीप खेल रहा था। इस दौरान वह गड्ढे में गिर गया। उसे बेहोशी की हालत में गड्ढे से निकाल कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बच्चों का शव देखते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों के रोते देख ग्रामीण भी अपनी आंसू रोक नहीं पाये।