गोपालगंज डीएम और एसपी पहुंचे थावे जंक्शन, पूरे स्टेशन परिसर के सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
गोपालगंज : सेना भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शन के कारण जिले में 144 धारा लगा दी गईं है। साथ ही सभी स्टेशनों की सुरक्षा ब्यवस्था बढ़ा दी गई है।
रविवार को डीएम डॉ नवलकिशोर चौधरी और एसपी आनंद कुमार थावे जंक्शन पहुचे। जहॉ पूरे स्टेशन परिसर का जायजा लेते हुए कई दिशा निर्देश दिए। धरना प्रदर्शन को देखते हुए स्टेशन परिसर में आरपीएफ बल, जीआरपी और काफी संख्या में स्थानीय पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं पूरे स्टेशन परिसर की चौकसी बढ़ा दी गई है। आरपीएफ और जीआरपी द्वारा स्टेशन परिसर सहित सभी यार्डों में लगातार गस्त लगाई जा रही है। इसके साथ ही आरपीएफ और जीआरपी के अंतर्गत पड़ने वाले सभी स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मौके पर स्टेशन अधीक्षक अनील कुमार सिंह, आरपीएफ उपनिरीक्षक अबु फरहान गफ्फार, संजय पांडेय सहित आरपीएफ जवान मौजूद थे।