गोपालगंज: विद्यालयों में पोषण मेला का किया गया आयोजन, बच्चों ने काफी उत्सुकता से लिया भाग
गोपालगंज में थावे प्रखण्ड के कई विद्यालयों में बुधवार के दिन पोषण मेला का आयोजन किया गया। पोषण मेला में बच्चों ने काफी उत्सुकता से भाग लिया।
प्रखंड साधन सेवी मध्याह्न भोजन धर्मवीर प्रसाद ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय चितु टोला में पोषण मेला आयोजित कर छात्र छात्राओं को खाद्य पदार्थ के पोषण तत्व के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही मध्य विद्यालय बृन्दावन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुन्दरपट्टी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय इंदरवा एब्बादुल्लाह उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाखोपाली, मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय लछवार व मध्य विद्यालय धतीवना आदि विद्यालयो में पोषण मेला का आयोजन कर बच्चों के बीच खाध पदार्थ जैसे आलू, टमाटर, पटल, बैगन, हरा मिर्च, प्याज, कद्दू, नेनुआ व सरसो तेल आदि खाद्य पदार्थ में कौन कौन सा तत्व पाया जाता है। उसकी जानकारी पोषण मेला के तहत छात्र छात्राओं की दी गई।
पोषण मेला में बीआरपी राकेश भारती, दामोदर मिश्रा, मीठालाल, हेडमास्टर बच्चन साह, रवि वर्मा संकुल समन्यक कन्हैया लाल व ओमप्रकाश सिंह सहित शिक्षक एवम छात्र छत्राये शामिल थे।