गोपालगंज: लिखित शिकायत के बाद भी नहीं हो सका आगनबाड़ी केंद्र के चापाकल का मरम्मत
गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के कैथवलिया वार्ड नंबर एक में आगनबाड़ी केंद्र का तीन वर्षों से चापाकल खराब पड़ा है लेकिन इसका सुध लेने वाला कोई नहीं है। सेविका रिंकू देवी ने दर्जनों बार विभाग से लिखित शिकायत कर चापाकल मरम्मत कराने का आग्रह किया लेकिन अभी तक चापाकल की मरम्मत नहीं हो सकी। छात्र छात्राओं को शुद्ध पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है बच्चे पानी पीने के लिए गांव में जाते हैं।
एक तरफ सरकार जहां मूलभूत सुविधाओं की दावा कर रही है। वहीं आगनबाड़ी केंद्र का सरकारी चापाकल तीन वर्षों से खराब पड़ा है। शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं हो सका इस संदर्भ में सेविका रिंकु देवी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि दर्जनों बाद लिखित शिकायत विभाग से की गई है। लेकिन अभी तक चापाकल की मरम्मत नहीं हो सकी। बच्चों को पानी पीने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही अमरेंद्र ठाकुर तपन प्रसाद धर्मराज प्रसाद सुंदर प्रसाद ध्रुप सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणों का कहना है कि यथा शीग्र चापाकल का मरम्मत नहीं हुआ टी आंदोलन करने को बाध्य होंगे