गोपालगंज

गोपालगंज के फुलवरिया में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए पदाधिकारियों का बैठक आयोजित

गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड के सभागार में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई। जिसमें प्रखंड स्तर के सभी विभागों के पदाधिकारी कर्मी तथा स्वयंसेवी संगठन के लोग भी शामिल हुए। अंचल पदाधिकारी हेमंत कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में बोलते हुए सीओ हेमंत कुमार झा ने कहा की कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में यह बैठक आयोजित की गई है जिसमें निर्णय लिया गया कि देश अथवा राज्य के बाहर से विगत 10 दिनों में आने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार की जाएगी। इस संक्रमण के रोकथाम के लिए धारा 144 लागू हो चुका है। लोगों को भीड़ भाड़ वाले जगहों से बचने तथा किसी भी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित नहीं करने का लोगों से अपील कि जायेगी। इसके लिए सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण महामारी के रूप में फैल रही है। इससे सभी को बचने की जरूरत है।

वहीं बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कृष्णा राम ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस जैसे महामारी से हम हीं नहीं पुरा विश्व जूझ रहा हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए पुरा विश्व लगा हुआ है। उन्होंने इसकी जागरूकता फैलाने के लिए उपस्थित कर्मियों से अभी से लग जाने का आदेश दिया।

बैठक में उपस्थित रेफरल अस्पताल फुलवरिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने से संबंधित अनेकों उपाय बताएं। उन्होंने बताया कि यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखने तथा अपने हाथों को साबुन से बार बार धोने छिंकते वक्त रुमाल का प्रयोग करने तथा हाथ मिलाने से परहेज करने के साथ साथ अनेकों उपाय बताया। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी जागरूकता से हम इस महामारी से बच सकतें है।

बैठक में श्रीपुर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार, फुलवरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार, मनरेगा पीओ भागीरथ प्रसाद साह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरोज कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार ठाकुर, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सहनी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पुष्पराज हिमांशु, स्वास्थ प्रबंधक शैलेंद्र कुमार, बिजली कंपनी के कनीय अभियंता प्रीतम कुमार बंटी सहित स्वास्थ कर्मी के अलावे अनेकों उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!