गोपालगंज के महिला से धोखाधड़ी कर एटीएम से 25 हजार रुपये की हुई निकासी, प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के सरेयां वार्ड नं-7 के विजय मिश्र की पत्नी सविता देवी के खाते से 25 हजार रुपया जालसाजी कर निकाल लेने काे लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है। इस मामले में उसने कोलकाता के शिवजी महतो को आरोपित किया है।
दर्ज एफआईआर में पीड़ित का कहना है कि पीड़ित अपने लड़के के साथ एटीएम से पैसा निकालने गई थी। वहां गार्ड नहीं होने से उसने एक ब्यक्ति से सहायता लिया। परन्तु इसी दौरान उसने जालसाजी कर 25 हजार रुपया अपने खाता में टांसफर कर लिया। जब उसका डाटा निकाला गया तो वह कोलकाता के शिवजी महतो का नाम दर्शा रहा है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है