गोपालगंज: घर के दरवाजे का ग्रिल काटकर लाखो की हुई चोरी, पड़ोसी पर चोरी करने का आरोप
गोपालगंज के कटेया नगर के वार्ड नं 3 में बंद घर के दरवाजे का ग्रिल काटकर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। तीन लाख नगद सहित गहना, कपड़ा और बर्तन चोरी होने की बात बताई जा रही है।
पीड़ित श्रीकृष्ण साह ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि मैं अपने पूरे परिवार के साथ अरुणाचल प्रदेश में रहता हूं। दिनांक 7 नवंबर को रात के करीब 10:00 बजे पूरे परिवार के साथ घर पहुंचा तो देखा कि मेरे घर के छत के ऊपर के दरवाजे के ग्रील एवं दरवाजा को काट दिया गया है। साथ ही कमरे के दरवाजे के ताले को काटकर उसमे रखे बॉक्स व अटैची तोड़कर तीन लाख नगद सहित गहना, कपड़ा एवं बर्तन की चोरी कर ली गई है। वही पीड़ित ने थाने में दिए तहरीर में अपने पड़ोसी पर चोरी करने का आरोप लगाया है।