गोपालगंज मो० शहाबुद्दीन मुक्ति आंदोलन का एलान, नहीं मनाएंगे मुहर्रम
गोपालगंज के स्थानीय होटल शबनम में “मो सहाबुद्दीन मुक्ति आंदोलन”, गोपालगंज के समर्थकों ने दिनांक 04-10-2016 को मीटिंग कर निस्कर्ष निकाला । कहा कि पूर्व सांसद मो सहाबुद्दीन के समर्थकों की एक आवस्यक बैठक हुई। बैठक में सैकड़ो शहाबुद्दीन समर्थक शामिल हुवे। बैठक में शहाबुद्दीन के रिहाई तक चरणबद्घ आंदोलन चलाने हेतु एक संगठन की घोषणा की गयी, जिसका नाम ” मो सहाबुद्दीन मुक्ति आंदोलन ” दिया गया । मो सहाबुद्दीन मुक्ति आंदोलन के समर्थको ने कहा कि मो शहाबुद्दीन की रिहाई नहीं होने के लिए मुख्य रूप से नितीश कुमार और लालू प्रसाद यादव जिम्मेदार है और आने वाले चुनाव में इन दोनों को बिहार की सत्ता से बेदखल कर के ही मो शहाबुद्दीन की रिहाई संभव है। इस अवसर पर चरणबद्व आंदोलन चलाने का निरे लिया गया है। इसी क्रम में मो शहाबुद्दीन के रिहाई नहीं होने के विरोध में पूरे गोपालगंज जिले में मुहर्रम का ताजिया नहीं निकालने का निर्णय हुवा है।इस अवसर पर स्थानीय शबनम होटल में सैकड़ो शहाबुद्दीन समर्थक उपस्थित थे।