समेकित जांच केन्द्र बलथरी लोडेड ट्रको के आवागमन पर रोक, कई दिन से बनी हुई है जाम की स्थिति
गोपालगंज। समेकित जांच केंद्र बलथरी पर बीते कुछ दिनो से चार से पांच किमी लंबी वाहनों की कतारें दिखाई दे रही है। डीएम राहुल कुमार व एसपी रविरंजन कुमार के निर्देश पर ओभर लोडेड ट्रको की इंट्री पर रोक लगा दी गई है, ऐसे ट्रको को बिना पेनाल्टी प्रवेशे नहीं करने दिया जा रहा है। जिसके कारण चार से पाच किमी जाम की स्थिति लगातार बनी हुयी है। सड़क की पटरी पर लगे इस जाम से आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है।
बताते चले कि समेकित जांच केंद्र बलथरी चेक पोस्ट पर उत्तर प्रदेश से आने व जाने वाले वाहनों की जांच की जाती है। जांच के उपरांत ही वाहनों को प्रवेश करने दिया जाता है। इधर कुछ दिनो से ओभर लोडेड ट्रको की प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। डीएम व एसपी के निर्देशाअनुसार। वही एमबीआई दिव्यप्रकाश अलर्ट हो गए तथा गोपालपुर व कुचायकोट थानाध्यक्ष लगातार गश्त करते दिख रहे है।