गोपालगंज में कोहरे के कहर, ट्रक एवं टैंकर की जबरदस्त टक्कर, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर बलथरी चेक पोस्ट के पास शनिवार की सुबह घने कोहरे के चलते एक ट्रक ने दूसरे टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया गया है। उधर टैंकर का चालक घटना के बाद से फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के रामपुर से प्लाई बोर्ड लादकर एक ट्रक मुजफ्फरपुर जा रहा था। शनिवार की सुबह घने कोहरे के चलते बलथरी चेक पोस्ट के पास ट्रक ने सड़क पर खड़ी एक टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी मोहब्बत जावेद बताया जाता है। आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया। इधर घटना के बाद से टैंकर चालक फरार बताया जाता है। कुचायकोट पुलिस ट्रकों को सड़क के किनारे कर आवागमन शुरू करा दिया है ।