गोपालगंज में गन्ने के खेत से बेहोशी की हालत में मिली किशोरी की मौत, जांच में जुटी पुलिस
गोपालगंज नगर थाने के काकड़कुंड गांव में गन्ने के खेत से बेहोशी की हालत में शुक्रवार को मिली किशोरी की मौत इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई। मृतका मोहन साह की 12 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में किशोरी की मां फूलकुमारी देवी के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की नीयत से धारदार हथियार से वार करने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज की गई है।
प्राथमिकी में किशोरी की मां ने बताया है कि हत्या करने की नीयत से बदमाशों ने उसके गले पर वार कर साक्ष्य छिपाने के लिए उसे गांव के समीप अहिर टोली में गन्ने की खेत में फेंक दिया। गन्ने की खेत में उसके अचेत पड़े रहने की सूचना गांव के ही एक व्यक्ति ने दी। इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाने के दौरान ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।