गोपालगंज पहुंचे बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पदाधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक
गोपालगंज परिसदन सभाकक्ष में गोपालगंज जिला अधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों के बीच बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सरकार की चल रही योजनाओं और बाढ़ तथा ओलावृष्टि से हुए फसल की क्षति को लेकर घंटों समीक्षा बैठक की। इस बैठक में बारी बारी से सरकार की चल रही योजनाओं को लेकर चर्चा की गई साथ ही प्रमुख विषय बाढ़ और ओलावृष्टि को लेकर इसका भी आकलन पूर्ण रूप से किया गया।
जिला के कुल अक्छाडन का लक्ष्य 107835 हेक्टेयर के विरुद्ध 107744 हेक्टेयर में फसल की बुवाई की गई थी, जो भारी बारिश और बाढ़ के कारण अनुमान के अनुसार 45273.77 हेक्टेयर फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई। वह मुख्यालय के 6 प्रखंडों में पशु के चारे को लेकर शिविर बनाया गया जिसमें अबतक 133 क्विंटल चारा का वितरण किया गया है। जबकि विभागीय आंकड़ों के मुताबिक 8 पशु चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं। जिसमें अब तक 5804 पशुओं का चिकित्सा की गई है।
वही बाढ़ के कारण जिले में 8 पशुओं की अब तक मौत हुई है। बाढ़ के कारण जिले के चौक प्रखंड के 66 पंचायत पूरी तरह से प्रभावित है जहां मत्स्य के कुल आंशिक रूप से 38 पंचायत और पूर्ण रूप से 65 पंचायत के तालाब प्रभावित है। बाढ़ के कारण अब तक कुल 60 नाव पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। वही मत्स्य- कार्य में लगाए गए 665 जाल भी नष्ट हो गए हैं।
समीक्षा बैठक के दौरान कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने दुःख प्रकट करते हुए बिहार सरकार से फसलों की भरपाई और बाढ़ पीड़ितों के हुए नुकसान को लेकर नियमानुसार लाभ प्रदान करने की बात कही। समीक्षा बैठक के दौरान कृषि मंत्री ने इस बात का भी जिक्र किया कि बेतिया से आने के क्रम में रामपुर टेग्राही पंचायत में बाढ़ का आकलन भी किया गया।