गोपालगंज में हुआ सड़क हादसा, एक बच्चे की हुई मौत, दर्जनों बच्चे हुए घायल
गोपालगंज जिला के बरौली थाना क्षेत्र के एन एच 28 मिर्ज़ापुर के समीप टैंकर और ट्रैकटर में टक्कर हुआ। जिसमें एक दर्जन बच्चें घायल हो गए। घायल बच्चों में एक बच्चे की मौत हो गई। जब की एक बच्चें के गम्भीर हालात को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह गांव से पीडिया के त्योहार में गए सभी बच्चे अपने घर वापस घर आ रहे थे। इसी क्रम में जैसे ही बच्चें से भरी ट्रैक्टर एन एच 28 मिर्ज़ापुर पहुंची ही थी कि तेज़ रफ़्तार से आ रही टैंकर ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतना ज़ोरदार था की सभी बच्चें ट्रैक्टर से नीचे गिर गए। ट्रैक्टर के नीचे गिरने से आधा दर्जन बच्चें गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल बच्चें को स्थानीय लोगों ने तुरन्त बरौली पीएचसी में भर्ती कराया। जहा ईलाज़ करने के बाद गम्भीर रूप से घायल बच्चो को सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया। रेफर के बाद सदर अस्पताल गोपालगंज लाने के क्रम में संतु यादव के 9 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार यादव की मौत रास्ते मे ही हो गई। साथ ही साथ जितेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के गंभीर हालात को देखते हुए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। अन्य घायल बच्चों को गम्भीर चोटें आई है। जिसमे जितेंद्र यादव के 14 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार एवं 07 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार और सन्तु यादव के 12 वर्षीय अजित कुमार शामिल है।अन्य बच्चे को मामूली रूप से चोटें आई है।
बरौली थाना ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के साथ साथ टैंकर को अपने कब्ज़े में लेते हुए प्राथिमिकी दर्ज़ कर मामले के जांच में जुट गई है।