गोपालगंज

स्वास्थय विभाग के सभी संविदा कर्मी एवं पदाधिकारी ने काला बिल्ला लगाकर किया कार्य

राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के तहत कार्यरत सभी संविदा कर्मी एवं पदाधिकारी ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य किया । जिला लेखा प्रबंधक, जिला समन्वयक (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम), डाटा अपरेटर, सदर अस्पताल प्रबंधक, आई०डी०एस०पी० कार्यालय तथा यछमा एवं मलेरिया विभाग के सभी संविदा कर्मी एवं पदाधिकारी को काला बिल्ला लगाकर कार्य करते हुए देखा गया।

बिहार राज्य स्वास्थय संविदा कर्मी संघ के जिला उपाध्यछ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 20 नवंबर से 25 नवंबर तक काला बिल्ला लगाकर कार्य किया जाएगा तथा 28 नवंबर को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।

आयुष सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव डॉ० आफ़ताब आलम ने बताया कि इस आंदोलन में सरकार संविदा पर कार्य करने वाले सभी को बंधुआ मजदूर समझ रही है तथा इनका शोशण कर रही है। यदि सरकार 3 दिसंबर तक हमारी मांग पुरी नहीं करती है तो सरकार द्वारा संविदा कर्मीयों का किए जा रहे शोशण के विरूध 4 दिसंबर से अनिशचित कालिन हड़ताल किया जाएगा।

डिसट्रीक इपिडिमोलोजिस्ट डॉ० रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि हम सभी 6 सुत्री मांग को लेकर आंदोलन शुरू किए हैं। हमारी मांग मे सबसे बड़ा मुद्दा है प्रत्येक ग्यारह-ग्यारह माह का नविनिकरण से मुक्ती पाना और सम्मान जनक वेतन पाना है जिसे सरकार अनदेखी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!