गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड के सेमरियां पंचायत में वार्ड सभा का आयोजन कर स्वच्छता कर्मी हुए चयनित
गोपालगंज में पंचदेवरी प्रखंड के सेमरियां पंचायत में वार्ड सभा का आयोजन कर स्वच्छता कर्मी का चयन किया जा रहा है। प्रखंड का पहला पंचायत है, जहां वार्ड सभा का आयोजन किया गया है।
बुधवार को वार्ड आठ एवं नौ में वार्ड सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के बीसी राकेश कुमार, स्थानीय मुखिया अशोक प्रसाद गुप्ता व डाटा ऑपरेटर रुस्तम अंसारी की देखरेख में स्वच्छता कर्मियों का चयन किया गया। वार्ड आठ में सुदर्शन गोड़ व महंत यादव, वार्ड नौ में चांदतारा खातून व विश्राम यादव का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
बता दें कि अन्य कई पंचायतों में भी स्वच्छता कर्मी का चयन कागजों में कर लिया गया है। वार्ड सभा में सिरपातो देवी, फैयाज आलम, काशीम मसूरी, अनवारूल हक आदि थे। इधर इस संबंध में पंचदेवरी बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जिन पंचायतों में स्वच्छता कर्मी का चयन कागजों में किया गया है। उनकी जांच की जाएगी। लोगों की शिकायत पर कार्रवाई होनी तय है।