गोपालगंज: बिजली के सार्ट सर्किट से लगी घर में आग, नगदी सहित दो लाख की संम्पति जलकर हुई राख
गोपालगंज: विजयीपुर के मझवलिया गांव के धर्मेन्द्र बैठा के घर में मंगलवार की रात बिजली के सार्ट सर्किट से अचानक लगी आग से घर में रखे नगदी रुपये सहित एक लाख रुपये की गहने के साथ साथ अन्य संम्पति जलकर राख हो गई। आगली की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये। लेकिन घर में बिजली के सार्ट सर्किट से आग लगने एवं अन्दर गैस सिलेंडर होने की बात सुनकर किसी को अन्दर जाने एवं आग पर पानी फेक कर बुझाने की हिम्मत नही कर रहा था। जबतक बिजली का कनेक्शन काटा जाता तबतक आग पूरी तरह मकान के अन्दर फैल चुकी थी। बिजली कटते ही ग्रामीण काफी मशक्कत के बाद गैस सिलेंडर को कमरे से बाहर निकालने में कामयाब हुए। तबतक घर के अन्दर बारह हजार रुपये नगद, दो लाख रुपये की जेवरात, कपड़े एवं खाद्य समान जलकर राख हो चुकी थी।
पीड़ित उर्मिला देवी ने बताया कि इस अगलगी में सब कुछ जलकर राख हो गया है। वही पट्टीदार वशिष्ठ बैठा का भी लगभग पांच हजारों रुपये की संम्पति जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही मझवलिया पंचायत के मुखिया पति भूटूर राय, अंचल कर्मचारी संजय यादव पीड़ित के दरवाजे पर पहुंच नुकसान का जायजा लिया।