गोपालगंज: पंचदेवरी के सिकटिया पंचायत को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से किया गया डस्टबिन का वितरण
गोपालगंज: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत पंचायत को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने को लेकर सिकटियां पंचायत में जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर बुधवार को समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव व पंचायत के मुखिया अनीता देवी के नेतृत्व में वार्ड संख्या 14 में 220 लोगों के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया। साथ ही मुखिया द्वारा लोगों को डस्टबिन के उपयोग के भी बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें हरा डस्टबिन गिला कचरा के लिये तथा नीला डस्टबिन सूखा कचरा के लिए बताया गया। साथ ही लोगों से कहा गया कि साफ सफाई रखना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि सफाई नहीं रहने से नाना प्रकार की बीमारियां फैलने की संभावना बनी रहती है। जहां साफ सुथरा रहता है वहां देवताओं का भी वास होता है। अक्सर देखा जाता है कि जहां गंदगी रहता है वहां कोई जीव जंतु भी बैठने का नाम नहीं लेते हैं।
मौके पर पूर्व प्रमुख वीरेंद्र मद्धेशिया, वीरेश यादव, बीसी राकेश कुमार, रुस्तम अंसारी आदि थे।