गोपालगंज में आपसी विवाद को लेकर दो माह की बच्ची को पड़ोसी ने किया आग के हवाले
गोपालगंज में बच्चो के खेलने से उपजे विवाद ने इस कदर रूप ले लिया की पडोसी ने ही पडोसी के बच्ची को आग के हवाले कर दिया जिससे घायल मासूम बुरी तरह से झुलस गई। मासूम बच्ची का इलाज सदर अस्पताल गोपालगंज में चल रहा है। घटना यादोपुर थाना के गम्हरिया गावँ की है।
बताया जाता है की गम्हरिया गावँ के अशोक यादव की बच्चा पडोसी के दरवाजे पर खेल रही था इसी बात को लेकर पडोसी देवनाथ यादव ने बच्चे की पिटाई करने लगे जिसको देखकर बच्चे की माँ पूनम देवी अपने गोद दो माह की बच्ची छठियां कुमारी को लेकर पहुची और बच्चे की पीटने से मना किया। इसी बात पर आग बबूला हुए पड़ोसियों ने महिला पूनम देवी के गोद से बच्ची को छीनकर आग में डाल दिया और महिला की भी पिटाई करने लगे। घटना के बाद परिजनों ने जख्मी मासूम को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया है।