शिवहर डीएम ने मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की
शिवहर (पिपराही) : प्रखंड स्थित अम्बाकला विद्यालय में डीएम राज कुमार ने मानव श्रृखला का पूर्व अभ्यास कर कहा कि 21 जनवरी को शराब बंदी के खिलाफ मानव श्रृखला बनाने में भाग लेने के लिए ग्रामीण,छात्र-छात्रा,शिक्षक व पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया ओर उन्होंने बताया कि सामाजिक परिवर्तन के लिए पूरे बिहार ऐसी मानव श्रृखला बनाया जा रहा है जो पूरे विश्व में शामिल बनेगा।
पूरा जिला शराब से बरबाद हो रहा था। जबकि पूरा बिहार शराब बंदी के पक्ष में है। आप लोग भी इसमें शामिल हो कर जिला का नाम रौशन करें। इस मानव श्रृखला में जो पंचायत अच्छा करेगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा।
इस दौरान एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया कि बड़े-बड़े राजा,महाराजा अपने जीत के खुशी में लालकिला,इंडिया गेट व अन्य पहचान चिन्ह बनबाते है। वहीं सरकार ने आप लोगों के सहयोग से नौ माह के अंदर पूरे बिहार में नशा मुक्त घोषित कर दिया गया है। फिर जीवन में ऐसा मौका नहीं मिलेगा जो मानव श्रृखला बना कर प्रखंड ही नहीं पूरे बिहार में जिला का नाम मान चित्र में उपर रहेगा।
वहीं एसडीओ लालबाबू सिंह ने लोगों से इस समाजिक परिवर्तन अभियान में शामिल होने की अपील की है। मौके पर बीडीओ अजय कुमार,सीओ सुधीर कुमार,थानाध्यक्ष सुजीत कुमार समेत कई मौजूद थे।