शिवहर के कुशहर हाई स्कूल में इंटर की परीक्षा देते फर्जी छात्र गिरफ्तार
शिवहर जिले में मंगलवार से शुरू हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा में आज बुधवार को कुशहर हाई स्कूल से एक फर्जी छात्र को दंडाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी गिरिजेश कुमार ने गिरफ्तार कर जिला पदाधिकारी राजकुमार पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा को सौंप दिया है.डीएम राजकुमार पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा ने नरवारा हाई स्कूल के प्रांगण में बताया है कि एडमिट कार्ड पर आशुतोष कुमार सिंह जन्मतिथि 20- 12 -94 दर्शाया गया है.
जबकि पहले वाले आधार कार्ड पर शशि भूषण कुमार सिंह जन्म तिथि 2 जुलाई 1987 दर्शाया गया है दोनों आधार कार्ड पर 5453 579 715 80 आधार कार्ड नंबर एक ही पाया गया है.गिरफ्तार परीक्षार्थी शशि भूषण कुमार सिंह पुरनहिया थाना के बराही जगदीशपुर निवासी है तथा पहचान पत्र ,आधार कार्ड, एडमिट कार्ड, तीनों तीन तरह के पाए गए हैं पहले एक बार और भी परीक्षा देने की संभावना बताई जा रही है.गिरफ्तार परीक्षार्थी बराही जगदीशपुर के निवासी है तथा सुनौल सुल्तान हाई स्कूल के छात्र है.DM राजकुमार ने बताया है कि गिरफ्तार छात्रों की संपूर्ण जांच की जा रही है जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी.