शिवहर

शिवहर डीएम अवनीश कुमार सिंह की अनोखी पहल, घर बैठे जीत सकते हैं हजारों रुपये का इनाम

शिवहर- जिला में लॉकडाउन के बीच आप अक्सर ये खबर सुन रहें होंगे कि घर में बैठे-बैठे बोर हो गए. खासकर स्कूल बंद होने से बच्चों को खासी बोरियत महसूस हो रही है. घर से खेलने के लिए भी निकलना मना है. ऐसे में अब शिवहर जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल की है जिसमें बच्चे घर बैठे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए टाइमपास भी कर लेंगे और तो और हजारों के इनाम भी जीत सकेंगे.

शिवहर के डीएम अवनीश कुमार सिंह ने जिले में ये अनोखी पहल शुरू की है. इसके तहत कोरोना वायरस से जागरुकता संबंधित गीत, पेंटिंग और वीडियो व्हाट्सएप्प पर भेजने की अपील डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बच्चों से की है. इसके लिए जिला प्रशासन ने वाह्ट्सएप नंबर ( 9504747488 ) भी जारी किया है. इसमें स्कूल के बच्चे भाग ले सकते हैं. डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बच्चे घर बैठे हजारों के नगद इनाम भी जीत सकते हैं. पहला तीन स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को ये इनाम दिया जाएगा. उन्होनें कहा कि ऐसे आयोजनों से घर बैठे बच्चे आराम से इवेंट में शामिल हो सकेंगे. बच्चों के इसमें शामिल होने से कोरोना के बारे में उनकी जागरूकता बढ़ेगी. वे कोरोना से बचने के तमाम उपायों को अपने लाइफस्टाइल में शामिल करेंगे. इसके अलावे इस खाली समय में बच्चों का मनोरंजन भी हो सकेगा.

One thought on “शिवहर डीएम अवनीश कुमार सिंह की अनोखी पहल, घर बैठे जीत सकते हैं हजारों रुपये का इनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!