शिवहर

एएनएम ने अपनी मांगो को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय का किया घेराव

शिवहर: ए0 एन0 एम0 द्वरा सिविल सर्जन गेट पर बेनर लगाकर सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया और ए एन एम आर के अध्यक्ष अनमोल कुमारी ने सिविल सर्जन से मिलकर ज्ञापन देती हुई बताया कि स्थायीकरण के लिए 1 साल पहले कर्मचारी चयन आयोग द्वारा काउंसलिंग कराया गया लेकिन अभी तक रिजल्ट तक प्रकाशित नहीं किया जा सका उल्लेखनीय है कि संविदागत ए एन एम के मानदेय को 2014-16 और अगस्त 17 में पुनरीक्षित संशोधित किया गया जिसका लाभ ए एन एम आर को अभी तक नहीं दिया गया है और 2011 से मात्र 11,500 एवं ओर जिलों में 12,679 मासिक पर रोक रखी गई है आश्चर्य तो यह है कि अगस्त 2017 के मानदेय प्रशिक्षण आदेश को ही स्वास्थ्य विभाग के प्रांत 987(6) दिनाक 2 नवंबर 17 द्वारा निरस्त कर दिया गया इसका लाभ देने की मांग ए एन एम आर कर रहे थे इन्हीं वर्णित परिस्थिति में विवश होकर हम सबो को लाचार होकर 2 नवंबर से कार्य बहिष्कार आंदोलन पर उतरना पड़ा है जिसकी सारी जवाब नहीं सरकार व स्वास्थ्य विभाग पर है ओर उन्होंने बताया कि सभी ए एन एम आर की सेवा 60 वर्ष आयु तक के लिए स्थाई किया जाए.समान काम के लिए समान वेतन एवं अन्य सुबिधाये स्वीकृत किया जाए.राज्य सरकार के सामान्य प्रशाशन विभाग के संकल्प संख्या 2401 दिनाक 18 जुलाई 2007 को फार्मूला के अनुरूप मासिक पारश्रमिक का भुगतान किया जाए. बिहार सरकार की अधियाचना के आलोक में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ए एन एम आर का एक साल पूर्व किए गए काउंसलिंग साक्षात्कार का रिजल्ट अभिलंब प्राप्त कर लेता अग्रेतर कार्यवाही संपन्न किया जाए मौके पर एएनएम अध्यक्ष अनमोल कुमारी,सचिव पूनम कुमारी,संजू कुमारी,मधु कुमारी,सुनीता कुमारी,विद्या कुमारी,अनिता कुमारी,बबिता कुमारी,बिभा कुमारी,सरिता कुमारी,जुली कुमारी,अनामिका कुमारी,कामनी कुमारी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!