ना दहेज ले ना दहेज दे, दहेज मुक्त हो शिवहर – जिलापदधिकारी राजकुमार
शिवहर: समाहरणालय के सभा कक्ष में बिहार महादलित विकास मिशन एवं सरकार के सात निश्चय योजना के सम्बंध में विकासमित्रो का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सह-जागरूकता शिविर का उद्घाटन जिलापदधिकारी राजकुमार ने दिप प्रज्वलित कर किया. उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासमित्रो का क्षमता वर्द्धन कार्यक्रम किया गया. शिवहर जिलान्तर्गत सभी सभी विकासमित्रो ने भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान जिलापदधिकारी राजकुमार ने सरकार की सात निश्चय योजना, बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन, स्वच्छता अभियान, आंगनवाड़ी, कन्या विवाह योजना, कौशल विकास, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं अन्य योजना के सम्बंध में विभाग के पदाधिकारी द्वारा जानकारी सह-प्रशिक्षण दिया गया. डीएम ने बताया कि लड़की की शादी 18 वर्ष के बाद ही करें कितने मां-बाप अपनी बेटी की कम उम्र में शादी देते हैं जिससे लड़की का विकास सही तरह से नहीं हो पाता है और बच्चा भी बना पैदा होता है लड़की के शादी करने के वक्त ना दहेज लेना ना दहेज देना अब नौकरी में महिलाओं को 35% आरक्षण दिया जा रहा है उसके बाद हर एक पंचायत में मुखिया के सहयोग से एक वार्ड में पांच हजार लीटर का वाटर टावर लगाया जाएगा जो तीन सौ फिट का होगा उस नल का पानी सभी गरीब महादलित प्रत्येक परिवार को नल का जल का पानी दिया जाएगा उसके बाद पक्की नली गली का कार्य किया जाएगा और उन्होंने बताया कि नल का जल होने के बाद शौचालय निर्माण घर का सम्मान के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि जिले के सभी महादलित टोले में उक्त कार्यक्रम को विकास मित्र कैसे लागू करवा सकेंगे और विकास की कड़ी के रुप में किन सरकारी एजेंसियों से किस प्रकार टोला में विकास को अमली जामा पहनाएंगे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला हेल्पलाइन,स्वक्षता मिशन,आईसीडीएस कौशल विकास विभाग शिवहर के महत्वपूर्ण भूमिका है उद्घाटन सत्र में उद्घाटनकर्ता जिलाधिकारी महोदय जिला स्तरीय विभिन्न पदाधिकारी गण,एसडीओ अफाक अहमद उपस्थित थे.इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन श्री सतेंद्र नारायण चौधरी जिला कल्याण पदाधिकारी शिवहर के द्वारा किया गया उक्त प्रशिक्षण का समापन 30 दिसंबर को किया जाएगा