2016 में शिवहर का विकास पेपर तक ही सिमट कर रह गयी – आदित्य कुमार
हम सभी बड़े हर्ष के साथ नये वर्ष 2017 में प्रवेश कर रहे हैं। वर्ष 2016 शिवहर के लिए उमीदो से भरा था।इस वर्ष में ऐसा लगा था कि शिवहर बिकास के क्षेत्र में एक नया कृतिमान स्थापित करेगा। शिवहर वासियों में एक उमीद थी कि उनका पिछड़ा शिवहर बिकास में सबसे अगले पायदान पर रहेगा। लोगो ने अपने जन प्रतिनिधियों के साथ साथ वरीय अधिकरियों से भी उमीद लगायें बैठे थे।
आशा पर फिरि पानी
शिवहर में डिग्री कॉलेज, सरोजा सीताराम राजकीय सदर अस्पताल, सरकारी बस, रेलवे, ब्लड बैंक जैसे विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए संघर्षशील युवा अधिकार मंच, शिवहर जनजागरण मंच सहित अन्य संगठनों के नेतृत्व में जन आंदोलन हुई तब लोगो की उमीदे और बढ़ गई। लेकिन जनप्रतिनिधि और वरीय अधिकारियों के उदासीनता के कारण उपरोक्त आवश्यकताओं में से किसी का का पूर्ति नहीं हो सका।
विकास का कार्य सिर्फ पेपर तक ही सिमट कर रह गयी
वरीय अधिकारियों द्वारा घोषणायें हुई कि अमुक तारीख को अमुक कार्य हो जायेंगे। यह घोषणा पेपरों में भी छपी। विभिन्न ऑनलाइन न्यूज़ डेस्क पर भी चला। लोगो का खूब बधाई भी मिला लेकिन सायद यह घोषणा सिर्फ कहने, सुनने, पेपर में छपने या बधाई पाने तक ही सिमित रहा। इन घोषणाओं का वास्तविकता से कोई सम्बन्ध नहीं था।
2016 में शिवहर के इस्थिति को बेहतर बनाने के लिए कई योजनाये लागु की गई जैसे स्ट्रीट लाइट योजना, CC TV कैमरा योजना, शौचालय निर्माण योजना आदि। इन सभी योजनाओं का खूब सराहना हुआ। लोगो ने जिला प्रसाशन को इसके बधाई के पात्र कहा। वही जिले के क्रांतिकारी युवाओं द्वारा जब इन योजनाओं से सम्बंधित जानकारी मांगी गई तब पता चला कि ये योजनाये सिर्फ सरकारी खजाने जा दोहन मात्र था।
2016 पर फिरी पानी,अब 2017 का है इन्जार
इन सभी के बावजूद लोग नयें उमीद के साथ लंबित कार्यों को नयें वर्ष 2017 में पूरा होने का इंतज़ार करेंगे।
मैं शिवहर के कुछ मुलभूत आवश्यकता को रख रहा हूँ जिसे पूरा करके शिवहर को स्वक्छ, स्वस्थ्य, शिक्षित और श्रेष्ठ बनाया जा सकता है-
शिवहर के युवाओं की ये है मांग
1. अस्थाई भवन में डिग्री कॉलेज का संचालन सुनिश्चित करना।
2. सरोजा सीताराम सदर अस्पताल का शुभारम्भ करना।
3. आइ0 टी0 आइ0 का स्थाई भवन में हस्तानान्तरण।
4. सरकारी परिवहन का व्यवस्था करना।
5. ब्लड बैंक की स्थापना करना।
6. स्टेडियम का निर्माण।
7. बिजली की नियमित और स समय आपूर्ति सुनिश्चत करना
8. विभिन्न सरकारी विद्यालयों में नियमित कक्षा का संचालन करना
9. विभिन्न सरकारी विद्यालयों में शौचालय का निर्माण
10. युवाओं को रोजगार के लिए तकनिकी ज्ञान के साथ साथ ऋण उपलव्ध करना
11. विभिन्न गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले सड़कों का निर्माण एवं मरमत
12. प्रत्येक वर्ष खेल के लिए सरकार से मिले पैसे का वास्तविक प्रयोग खेल के लिए हो जिससे शिवहर के युवा खेल जगत में आगे बढ़ सके
13. प्रत्येक वर्ष सरकार के द्वारा साहित्य को बढ़ावा देने के लिए दिए गए राशि का साहित्य के क्षेत्र में खर्च हो जिससे जिला में साहित्य का विकास हो सके
14. एम्0 डी0 एम् में हो रहे लूट को रोक कर बच्चों को उसका लाभ पहुचाना
15. जन वितरण प्रणाली में हो रहे धांधली को रोकना जिससे आम जन को लाभ हो सके
उमीद है कि नयें वर्ष में शिवहर के जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपरोक्त शिवहर के मुलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने का निश्चय लेंगे।
आईये हम सब भी यह निश्चय ले कि नयें बर्ष में उपरोक्त सभी आवश्यकताओं के पूर्ति के लिए कदम से कदम मिला कर चलें और अपने अधिकार को पाने के लिए एक साथ मिल कर आवाज बुलंद करें।