गोपालगंज

गोपालगंज सांसद जनक राम ने जिला के सुगर मीलों के जीर्णोद्धार का मुद्दा संसद में उठाया

गोपालगंज के बीजेपी सांसद जनक राम ने जिले के हरखुआ एवं सिधवलिया चीनी मिल के जीर्णोद्धार एवं बंद पड़े मीरगंज एवं सासामुसा चीनी मिल को चालू करने साथ ही चीनी मिल के श्रमिकों को बकाया एवं गन्ना किसानों का बकाया राशि देने का मुद्दा शून्यकाल में उठाया।

इस दौरान जनक राम ने लोकसभा स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा की गोपालगंज कृषि प्रधान जिलों में से है, यहां गन्ने की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। किसानों की आय का मुख्य आधार गन्ना ही है, लेकिन जिले के दूसरे बड़े शहर सासामुसा चीनी मिल में अकस्मात बॉयलर फटने से बहुत बड़ा हादसा एवं नुकसान हो चुका है। इसको देखते हुए चल रहे चीनी मिलों को जीर्णोद्धार किया जाए एवं बंद पड़े सासामुसा एवं मीरगंज(हथुआ) चीनी मिल चालू कराने का कृपा की जाए। सासामुसा एवं मीरगंज(हथुआ) चीनी मिल चालू नहीं होने से जहां एक तरफ हजारों कर्मचारी बेरोजगार हो गए और उनके परिवार भुखमरी के कगार पर हैं। जिससे किसानों की आर्थिक क्षति होती है। वहीं दूसरी तरफ इस इलाके के किसान अपने गन्ने की फसल को लेकर परेशान रहते हैं। उन्होंने अपना गन्ना पड़ोसी राज्य यूपी के चीनी मिल में भेजना पड़ता है। पूर्ववर्ती सरकार की गलत औद्योगिक नीतियों के चलते चीनी मिल बंद हुआ है। साथ ही चीनी मिल के श्रमिकों को बकाया गन्ना किसानों का बकाया राशि देने का आदेश दिया जाए, काफी संख्या में लोग गन्ने की खेती छोड़कर मजबूर हो रहे हैं। साथ ही बंद पर सासामुसा हथुआ चीनी मिल को चालू होने से इस क्षेत्र से आर्थिक संकट दूर किया जा सकता है और भारी संख्या में को रोका जा सकता है तथा बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!