गोपालगंज: शराब के नशे में धुत होकर एक एम्बुलेंस चालक ने सदर अस्पताल में किया जमकर हंगामा
गोपालगंज सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक एंबुलेंस चालक शराब के नशे में धुत होकर अस्पताल में हो हंगामा कर रहा था। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के समझाने बुझाने के बाद उससे ही उलझ गया और विवाद खड़ा कर दिया। वही सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शराब के नशे में धुत एम्बुलेंस चालक को अपने हिरासत में लेकर थाना लेकर चली गई।
बाताया जाता है की देर रात शराब के नशे में एक एम्बुलेंस चालक सदर अस्पताल में उस वक्त हंगामा करना शुरू कर दिया जब वह अपना एम्बुलेंस अस्पताल परिसर में लगाये जाने के बाद सुरक्षा कर्मियो ने उसे हटाने को कहा। लेकिन वह उससे उलझ गया और अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। चालक की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में की गई। प्रदीप कुमार प्राइवेट एम्बुलेंस का चालक है जो शराब पीकर अस्पताल में पुलिसिया खौफ से बेखौफ होकर सुरक्षाकर्मियों से उलझ कर हंगामा करने लगा। बताया जाता है कि हंगामा कर रहा एम्बुलेंस चालक ने सुरक्षाकर्मी पर कई आरोप लगाने लगा। बाद में अन्य सुरक्षा कर्मी पहुंच गए इसके बाद उसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने हिरासत में लेकर थाना लेती गई।