गोपालगंज में लूट की योजना बनाते दो अपराधी को पुलिस ने हथियार समेत किया गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के मीरगंज पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर मीरगंज के साहू जैन रेलवे ढाला के समीप छापेमारी करते हुए दो अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए अपराधियों के पास से पुलिस को दो देशी कट्टा और चार जिन्दा कारतूस भी मिला है। गिरफ्तार किये गए अपराधी किसी व्यवसायी को लूटने की योजना बना रहे थे।
मीरगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया, उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर साहू जैन हाई स्कूल के समीप गहन छापेमारी की गई। इसी दौरान पकड़े गए दो युवक के पास से हथियार बरामद किया गया।
गिरफ्तार किये गए अपराधियो में मांझा बहुरा टोला का सुशन मांझी और गोपालगंज के सरेया वार्ड नम्बर चार का कुख्यात मनीष कुमार शामिल है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी दोनों लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए दोनों अपराधियो को आज मंगलवार को जेल भेज दिया है।