गोपालगंज के चनावे जेल में भी मनेगा छठ, 4 वर्षीय बच्चे ने भी रखा व्रत
गोपालगंज के चनावे कारा में बंद कैदी भी इस बार छठ का त्योहार जेल में मनाएंगे. जेल में बंद कैदी नियम और निष्ठा का पालन शुरू कर दिया है. सभी कैदी जेल परिसर में ही बनाए गए तालाब में भगवान भाष्कर को अर्घ्य देंगे।
वहीं छठ को लेकर कैदियों को जेल प्रशासन की ओर से पूजा सामग्रियों में फल, सूप और कपड़े मुहैया कराए जा रहे हैं. जेलर संदीप कुमार ने बताया कि 22 कैदी इस साल जो जेल में बंद है छठ का व्रत करेंगे.इसमें 17 महिला तथा चार पुरूष कैदी सहित एक चार साल का बच्चा छठ व्रत कर रहा है।
उन्होंने कहा कि सभी को जेल प्रशासन की ओर से सुविधाएं दी जा रही हैं. सभी जेल परिसर में ही भगवान भष्कर को अर्घ्य देंगे. जेल में अलग-अलग मामलों में बंद 21 लोग इस बार छठ करेंगे।
छठ की महिमा में सरोबार एक महिला कैदी सीमा देवी का चार वर्षीय पुत्र भी इस छठ पूजा का व्रत अपनी माँ के साथ करेगा। इस बच्चे के इस अतुलनीय कार्य पर उसकी माँ ही नही बल्कि पूरा जेल परिसर छठ पूजा के भक्ति में सरोबार हो गया है। इस महापर्व में सभी सिर्फ और सिर्फ माँ छठ देवी की भक्ति और उपासना में निष्ठा से जुट जाते है।